Posts

Showing posts from November, 2018

जहाँ चाह वहां राह...

Image
जहाँ चाह वहां राह अंशु देवी पथराही गाँव की रहने वाली 26 वर्ष की महिला है. पथराही गाँव पलामू जिले के लेस्लीगंज ब्लाक में स्थित है. अंशु 2017 से माँ काली आजीविका सखी मंडल से जुडी हुई है. महिला समूह से जुड़ने से पहले वो अपने पति पर अपने खर्च के लिए पूरी तरह से आश्रित रहती थी. लेकिन आज वो ही महिला खुद अपना कारोबार कर के अच्छी कमाई कर ले रही है. आज वो लकड़ियों और गाय के चारे का कारोबार करती है. इतना ही नहीं, आज वो अपनी कमाई से अपनी आगे की पढाई भी कर रही है जो उसे पैसे की कमी के वजह से छोडनी पड़ी थी. अंशु देवी के परिवार में उसके अलावे उसके दो बच्चे और पति है. पति एक पारा शिक्षक का कार्य करते है, परन्तु उसकी कमाई से घर चलने में काफी मुश्किल होती है. सबसे पहले अंशु ने अपने समूह से 30,000 रुपये का ऋण लिया और लकड़ियों का कारोबार शुरू किया. बाद में उसने और 20,000 रुपये का ऋण लेकर चारा बेचने का कारोबार शुरू किया. आज तक उसने 20,000 रुपये समूह को वापस कर दिए है और 3,000 रुपये शेष है. आज वो अपने गाँव के विद्यालय और छोटे मोटे होटलों में लकड़ी सप्लाई करती हैं जिससे उसकी अच्छी कमी हो जा...