Posts

Showing posts from May, 2018

महिला सशक्तिकरण की मिसाल – लीला देवी

Image
आजीविका का साथ.. गरीबी को मात... वो कहते है न जिंदगी जब एक रास्ता बंद करती है तब उसके साथ-साथ कई और रास्ते खुल जाते है । जरुरत है तो उसे पहचान कर आगे बढ़ने की । नगड़ी प्रखंड की लीला देवी की कहानी भी प्रेरणा का एक श्रोत है , की कैसे तमाम मुश्किलों को पार कर आज वो इस मुकाम तक पहुंची है । और रोशनी की वो एक किरण दिखाने का काम किया है – झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने । लीला देवी कहती है –“ जहां चाह है वहां राह है, और मुश्किलों से घबराना नही चाहिए बल्कि उसका सामना करना चाहिए,लड़ना चाहिए तभी आप मंजिल तक पहुँच पाएंगे” । लीला दीदी आज अपने गाँव की सक्रिय महिला है और अपने आजीविका के साथ-साथ दुसरो के आजीविका को भी बढ़ाने का काम करती है । लेकिन उनकी जिंदगी हमेसा से इतनी आसान नहीं थी । लीला का बचपन कठिनाइयों और गरीबी के अंधकार में बीता, पिताजी के शराब की लत ने पुरे परिवार को बिखेर कर रख दिया था । दूर-दूर तक गरीबी छाई हुई थी, मजबूरन जमीन का टुकड़ा भी साहूकार के पास गिरवी रखना पड़ा । लेकिन परेशानी का पहाड़ तब टूट पड़ा जब पैसे की किल्लत और बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा न होने ...